रुद्रपुर: ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगे 3.11 लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक युवती को कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने साइबर क्राइम थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एलआईसी आवास विकास रोड निवासी युवती कशिश सक्सेना ने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर 2023 को दो दिन एक अज्ञात कॉलर का फोन आया। इस दौरान कॉलर ने पैसों का लालच देकर ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया।
बातों पर विश्वास करने के बाद अचानक उसके खाते से कई बार 3.11 लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया। जब बैंक में जाकर पड़ताल की तो पाया कि खाते से ऑनलाइन लाखों की रकम निकासी हुई है। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।