Sambhal : श्री बालाजी मंदिर में हुआ हवन, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा...गूंजे भजन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। संभल जिले में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। संभल नगर के मोहल्ला हल्लू सराय में स्थित श्री बालाजी मंदिर में हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। जिसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भजनों के गूंजते रहने से माहौल भक्तिमय बन गया। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।

a

हनुमान जयंती के मौके पर मोहल्ला हल्लू सराय में स्थित श्री बालाजी मंदिर में शनिवार को सुबह हवन का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देते हुए कल्याण की कामना की। जिसके बाद श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा शुरू हुआ। शोभायात्रा हल्लू सराय तिराहा, सरथल चौकी तिराहा, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा, बरेली सराय होते हुए वापस मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे डीजे पर गूंज रहे भजनों पर नृत्य करते हुए पुरुष और महिला श्रद्धालु चल रहे थे। भजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा। 

वहीं कई किशोर हाथों में भगवा ध्वज लेकर चले। शोभायात्रा में पीछे की तरफ श्री बालाजी महाराज का दरबार रहा। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज के दरबार के दर्शन किए। शोभायात्रा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध रहे। कई उपनिरीक्षकों के साथ ही कांस्टेबिलों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंची वृन्दावन, बोलीं -हिन्दू सनातनी युवा को जागृत करने के लिए शुरू होगी पदयात्रा 

संबंधित समाचार