Bareilly: 26 साल पुराने मामले में दोषी को साढ़े पांच साल की सजा, पुलिस पर झोंका था फायर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: 26 साल पहले पुलिस टीम पर फायर करने वाले जिला ऊधमसिंह नगर के थाना किच्छा के बंडिया निवासी मुख्तयार सिंह ने अदालत के समक्ष जुर्म कबूल कर लिया। अदालत ने उसे पांच वर्ष छह महीने की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

सरकारी वकील हरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि वादी मुकदमा शिवसेवक वाजपेयी ने थाना मीरगंज में 26 जनवरी 1999 को तहरीर दी कि 26 जनवरी 1999 को वह साथी पुलिस कर्मियों के साथ चौकी मीरगंज से राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ आ रहे थे। सिरौली चौराहे के पास दाहिनी तरफ संदिग्ध अवस्था में मारुति कार दिखाई दी।

पूछताछ करने पर आरोपी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की नियत से सिपाही तारिफ सिंह पर फायर कर दिया, जिससे वह नीचे झुककर बाल बाल बच गया। पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए मुख्तयार सिंह को पकड़ लिया था। पुलिस ने हत्या की कोशिश में आरोप पत्र कोर्ट भेजा था।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मां रह गई प्लेटफॉर्म पर, बच्ची ट्रेन में...ममता की पुकार पर GRP ने दोनों को मिलाया

संबंधित समाचार