Kanpur: ट्रेन की खिड़की से हैंडबैग लूटकर भागा बदमाश, आउटर पर गति धीमी होने पर की वारदात, पीड़ित ने 'एक्स' पर किया पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन परिक्षेत्र में झपट्टामार, चोर और बदमाशों का गैंग फिर सक्रिय है। गुरुवार देर रात नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में खिड़की के पास बैठी लड़की से आउटर के समीप बदमाश ने बैग लूट लिया। जिसमें साढ़े ग्यारह हजार रुपये व जरूरी कागजात थे। साथ में सफर कर रहे पीड़िता के पिता ने यह घटना एक्स पर पोस्ट की है। 
 
सहरसा जंक्शन बिहार से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस गुरुवार देर रात 1:28 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचने वाली थी। एक्स पर घटना पोस्ट करने वाले संतोष शुक्ला के अनुसार उन्हें बस्ती से गाजियाबाद जाना था। साथ में उनकी बेटी ईशा भी थी। वह 12553 वैशाली एक्सप्रेस के एस-टू कोच में 12 व 13 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। 

ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के आउटर के समीप में ही थी और उनकी बेटी खिड़की के पास बैठी थी, तभी एक बदमाश आया और उसने खिड़की से हाथ डालकर बेटी के हाथ से हैंडबैग छीनकर भाग निकला। ट्रेन चल रही थी, इसलिए वह यह नजारा देखते रहे। कुछ ही देर में बदमाश काफी दूर जा चुका था और दिखाई भी नहीं पड़ा। संतोष के अनुसार हैंडबैग में 11500 रुपये व आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है, न किसी ने शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 138 करोड़ से बंद किए जाएंगे गंगा में गिरते नाले, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक में मंजूरी

 

संबंधित समाचार