सर्दियों में एसिडिटी से पाएं राहत, जानिए वजह और उपाय

सर्दियों में एसिडिटी से पाएं राहत, जानिए वजह और उपाय

सर्दियों के मौसम में एसिडिटी की समस्या का होना आम बात है। मगर कभी- कभी कुछ लोगों में ये समस्या अधिक मात्रा में बढ़ जाती है। इससे उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पढ़ता है। एसिडिटी की मुख्य वजह गर्म चीजों का सेवन, गलत दिनचर्या और व्यायाम की कमी है। इस लिए हम आपके लिए लाए है एसिडिटी से राहत पाने के कुछ घरेलू उपाय जिससे आप जल्द से जल्द इस समस्या से राहत पाने में सफल हो सकेंगे।

265

सर्दियों में शरीर को बनाए सक्रिय
अक्सर सर्दियों में लोग शरीर को सक्रिय बनाने में काफी कमी कर देते हैं। केवल जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलते हैं। जो लोग गर्मियों में मॉर्निंग वॉक, एक्सरसाइज करते थे वह भी सर्दियों के आते ही कम कर देते है जिसके वजह से बाहार का कुछ भी खाने- पीने से एसिडिटी की समस्या जल्दी बढ़ जाती है इस लिए एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए सर्दियों में शरीर को सक्रिय बनना जरूरी है।

9890पानी पीना है जरूरी 
सर्दियों में लोग पानी काफी कम पीते हैं या फिर बहुत ज्यादा गर्म पानी पीते हैं। ये दोनों ही तरीके ठीक नहीं हैं। पानी की कमी होने से एसिड बढ़ता है और बहुत ज्यादा गर्म पानी पीने से भी। सर्दियों में खूब पानी पीएं, मगर बहुत गर्म पानी पीने से बचें , इसके बजाय गुनगुना या रूम टेम्प्रेचर वाला पानी पीएं।

747सही समय से और सही भोजन है जरूरी 
एसिडिटी से बचाव के लिए सही समय से भोजन करना जरूरी है अधिक रात में तली- भुनी चीजें खाने से बचनें से एसिडिटी जैसी समस्या से बच सकेंगे साथ ही सही समय से भोजन करने के बाद सही नींद का लेना भी जरूरी है। 

एसिडिटी की वजह
एसिडिटी की समस्या का होना आम है। अक्सर सभी को कभी न कभी एसिडिटी की समस्या हो ही जाती है। अगर बात इसकी वजह की करें तो इसकी मुख्य वजह पानी की कमी है साथ ही लंबे समय तक भूखे रहना, गर्म तासीर वाली चीजों का अधिक सेवन और तले- भुने मसालेदानर भोजन से पेट में पित्त बढ़ जाता है और एसिडिटी होने लगती है।

6564एसिडिटी होने पर इन समस्या से पड़ेगा जूझना 
एसिडिटी होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है एसिडिटी होने पर सीने में जलन, खट्टी डकारें, नेट फूलना, मुंह से बदबू, सिरदर्द और पेट दर्द जैसी समस्या एसिडिटी होने का संकेत हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: कड़ाके की ठंड में हृदय रोगी बरतें विशेष सावधानी, ऐसे रखें ख्याल