लखनऊ: निषाद पार्टी ने मनाया अपना संकल्प दिवस, बोले संजय निषाद- 2024 में नरेंद्र मोदी को दोबारा बनाएंगे PM
पिछली सरकारों ने मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर निषाद समाज को भड़काने-भटकाने का कार्य किया- संजय निषाद

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में अपना संकल्प दिवस मनाया। इस दौरान भारी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और मछुआ समाज के लोग शामिल हुए। ऐसे में निषाद पार्टी के संकल्प दिवस को लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि निषाद पार्टी हर साल 13 जनवरी को अपना संकल्प दिवस मानती है। इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने संकल्प दिवस को राजधानी लखनऊ में मनाने का ऐलान किया। निषाद पार्टी के संकल्प दिवस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल समेत बीजेपी और निषाद पार्टी के कई तमाम नेता मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम में भारी संख्या में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और मछुआ समाज के लोग शामिल हुए। \
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार निषाद समाज के सभी मुद्दों को लेकर गंभीर है और जल्द ही सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में प्रभु श्री राम और निषादराज की मित्रता ने विश्व भर में राम राज्य की स्थापना की थी और आज निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की मित्रता उत्तर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना कर रही है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आज से 10 साल पहले मछुआ समाज के उत्थान के लिए जो संकल्प लिया गया था वो आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार उन संकल्पों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने मछुआ समाज के विकास को लेकर कई योजनाएं लाई। ऐसे में आज सभी मछुआ समाज ने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा उन्होंने सीट शेयरिंग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हम बीजेपी को जीत देते हैं और वो हमें सीट देते हैं।
संजय निषाद ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर निषाद समाज को भड़काने और भटकाने का कार्य किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने भारत सरकार को पत्र लिखकर मछुआ समाज को उत्तर प्रदेश में जिस कोटे से अभी तक आरक्षण मिलते आया है उसको परिभाषित करने के लिए मांग की थी, जिसके परिणाम में रजिस्टार जनरल ऑफ़ इंडिया ने भी स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश के मछुआ समाज अनुसूचित जाति के हकदार है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने Hewett Polytechnic के छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट