Kanpur के GT रोड से हटेंगे 1500 से अधिक मकान व दुकान; यहां से यहां तक सिक्सलेन की होगी...एनएच पीडब्ल्यूडी ने किया सर्वे

कानपुर, अमृत विचार। जाम की समस्या दूर करने के लिए जीटी रोड सिक्सलेन करने की तैयारी है। इसके लिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने रामादेवी से लेकर आईआईटी कल्याणपुर तक सर्वे किया है। सर्वे के दौरान पाया गया है कि चौड़ीकरण के लिए 1500 से अधिक मकान व दुकान व धार्मिक स्थलों को हटाना पड़ेगा। धार्मिक स्थलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
रामादेवी से लेकर कल्याणपुर तक जीटी रोड सिक्सलेन की होनी है, सड़क के दोनों ओर 3.5 - 3.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जानी है। साथ ही इसको मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाना है। इस संबंध में एनएच पीडब्ल्यूडी ने करीब 20 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का पूर्व में सर्वे कर 1500 से अधिक मकानों व दुकानों धार्मिक स्थलों की सूची बनाई थी।
इसके अलावा कार्डियोलॉजी व मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के बाहर अवैध दुकानों को भी हटाया जाएगा। जीटी रोड किनारे बने करीब दो दर्जन धार्मिक स्थल, पुलिस चौकी व संबंधित कार्यालय को भी दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा। एनएच पीडब्ल्यूडी ने केस्को, वन विभाग, बीएसएनएल व सीयूजीएल से यूटिलिटी शिफ्टिंग का इस्टीमेट तैयार करने को कहा है, जिसमे से केस्को ने अपना इस्टीमेट बनाकर दे दिया है। बाकी विभागों ने इस्टीमेट नहीं दिया है।
इसके अलावा जीटी रोड पर कई पाइप लाइनें, बिजली केबिल, खंभे व सड़क किनारे ट्रांसफार्मर भी हैं। बीएसएनएल समेत कई कंपनियों की संचार केबिलें भी बिछी हुई हैं। इनको भी शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने कंसलटेंट कंपनी नियुक्त करने के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है।