रामपुर: जिले के 137 मदरसों पर लटकी मान्यता रद होने की तलवार

मदरसा प्रबंधकों ने नोटिस जारी होने के बावजूद नहीं कराया डाटा अपलोड, मदरसा प्रबंधकों को 31 जनवरी तक दी मोहलत, 108 मदरसों ने किया है पोर्टल पर डाटा अपलोड

रामपुर: जिले के 137 मदरसों पर लटकी मान्यता रद होने की तलवार

रामपुर, अमृत विचार। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिले के 137 मदरसों को नोटिस जारी किया है। इन मदरसों प्रबंधकों द्वारा डाटा अपलोड नहीं कराया गया है। मदरसा प्रबंधकों को 31 जनवरी तक की मोहलत दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि डाटा अपलोड नहीं करने पर मदरसों की मान्यता खत्म होगी। 

मदरसा यू-डायज पोर्टल पर छात्र और शिक्षकों का डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरत रहे हैं। फिलहाल, 245 मदरसों में 108 मदरसों के प्रबंधकों ने छात्रों को डाटा अपलोड कराया है। डाटा अपलोडिंग नहीं कराने पर 13 मदरसा प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है। मदरसा प्रबंधकों को 31 जनवरी तक की मोहलत दी गई है। तय समय सीमा में डाटा अपलोड नहीं कराने वाले मदरसों की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। 

वर्ष 2023 और 2024 के लिए यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का काम करीब चार महीने से चल रहा है। लेकिन, सभी मदरसा प्रबंधकों ने डाटा यू डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं कराया है। अभी तक 137 मदरसा प्रबंधकों ने फीडिंग नहीं कराई है जबकि, 155 मदरसा प्रबंधकों ने टीचर मॉडयूल प्रोफाइल और फैसिलिटी को डाटा अपलोड नहीं कराया है। जिले में डाटा अपलोड की खराब स्थिति के मद्देनजर उ.प्र. शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डा. प्रियंका अवस्थी ने 31 जनवरी तक तारीख बढ़ा दी है। इसके बाद भी डाटा फीडिंग नहीं कराए जाने वाले मदरसों की मान्यता रद होगी। 

जिले में हैं 245 मदरसे
जिले में 245 मदरसे हैं और 108 मदरसा प्रबंधकों ने डाटा फीडिंग कराई है। जबकि, मदरसे में पढ़ाने वाले 90 शिक्षकों की फीडिंग कराई गई है जबकि 155 शिक्षकों की फीडिंग कराया जाना शेष है। 

मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों की यू डायस पोर्टल पर फीडिंग कराए जाने के लए 31 जनवरी तक तारीख बढ़ा दी गई है। इसके बाद फीडिंग नहीं कराए जाने वाले मदरसों की मान्यता रद कर दी जाएगी।- अंकित कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

ये भी पढ़ें:- रामपुर : नवेद मियां का पायलट बनने का रास्ता साफ, 12 घंटे की उड़ान बाकी...मिल जाएगा लाइसेंस 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम