रामपुर : नवेद मियां का पायलट बनने का रास्ता साफ, 12 घंटे की उड़ान बाकी...मिल जाएगा लाइसेंस 

नव वर्ष 2024 के कैलेंडर पर पायलट वाली तस्वीरें कराई हैं प्रकाशित  

रामपुर : नवेद मियां का पायलट बनने का रास्ता साफ, 12 घंटे की उड़ान बाकी...मिल जाएगा लाइसेंस 

इजिप्ट की राजधानी काहिरा स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एरोमेडिकल हेड काउंसिल डाक्टर माई महमूद माहेर और कैप्टन मुस्तफा अवागा के साथ नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद  मियां। शाथ ही पायलट की ड्रेस में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।

रामपुर, अमृत विचार। राजघराने में जन्मे नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की। पांच बार विधायकी का चुनाव जीता। अल्पसंख्यक कल्याण व हज मंत्री और यूपी पर्यटन निगम के चेयरमैन रहे और अब वो पायलट बनना चाहते हैं। उनके पायलट बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने मिस्र के उड्डयन प्राधिकरण की मेडिकल परीक्षा पास कर ली है। इसके साथ ही मिस्र फ्लाइंग कॉलेज में उनका नामांकन हो गया है। 12 घंटे की उड़ान और बची है, जिसके पूरा होते ही उन्हें प्राइवेट पायलट का लाइसेंस मिल जाएगा।

नवेद मियां 1

इजिप्ट के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संचालित मिस्र फ्लाइंग कॉलेज से वो हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने काहिरा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एरोमेडिकल हेड काउंसिल डाक्टर माई महमूद माहेर, फ्लाइंग कॉलेज के डीन हेशाम अब्दुल्ला अल-सलाम और तकनीकी अभियंता वाहिद गेबर से मुलाकात की है। नवेद मियां को कैप्टन मुस्तफा अवागा का पूरा सहयोग मिल रहा है। 

उन्होंने बताया कि नवेद मियां ने पायलट बनने लिए सबसे महत्वपूर्ण मेडिकल परीक्षा पास कर ली है। इसके साथ ही मिस्र फ्लाइंग कॉलेज में उनका नामांकन भी हो गया है। अब वो मिस्र फ्लाइंग कॉलेज के स्टूडेंट बन गए हैं। 12 घंटे की उड़ान और बची है, जिसके पूरा होते ही उन्हें प्राइवेट पायलट का लाइसेंस मिल जाएगा। नवेद मियां ने नव वर्ष 2024 के कैलेंडर में अपने पायलट ड्रेस में तस्वीरें प्रकाशित कराई हैं। 

ये भी पढ़ें : रामपुर : नवाब काजिम अली खां को मिला हवाई द्वीप के साम्राज्य कामेहामेहा का सर्वोच्च सम्मान

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम