हल्द्वानी: किसानों के घर असलहे तलाश रही पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी

हल्द्वानी, अमृत विचार। जीतपुर नेगी में राजू बढ़ई को गोली किसने मारी, अभी तक उसका पता नहीं चला है। मामले में पुलिस घटना स्थल के आस-पास रहने वाले कास्तकारों के असलहे तलाश रही है। राजू की पीठ से निकाली गई गोली 32 बोर की है। इसके साथ ही पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
बता दें कि जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी राजू बढ़ई (25 वर्ष) पुत्र चितरंजन बढ़ई बुधवार रात करीब 9 बजे घर के पास स्थित संजू नेगी के ठेले पर राकेश मौर्या और कुनाल के साथ बैठा था। तभी किसी ने उसकी पीठ में गोली मार दी गई। एसटीएच में राजू की पीठ से गोली निकाली गई और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राजू को इरादतन गोली नहीं मारी गई। संभावना जताई जा रही है कि रात फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसी किसान ने गोली चलाई और वो राजू को लग गई। गोली जिस गहराई तक राजू की पीठ में धंसी, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली काफी दूर से चलाई गई। अब पुलिस यह देख रही है कि घटना स्थल के आस-पास रहने वाले किस किसान के पास 32 बोर का असलहा है।
क्योंकि पीठ से जो बोर निकला वह भी 32 बोर का है। टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है और घटना स्थल के करीब रहने वाले कास्तकारों के असलहों की जांच के साथ सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।