रुद्रपुर: पूर्ति विभाग ने की थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में छापामार कार्रवाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश पर पूर्ति विभाग की टीम ने थाना ट्रांजिट कैंप इलाके के कई स्थानों पर गैस रिफिलिंग के खिलाफ मुहिम चलाई और छापा मार कार्रवाई करते कई घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी टीम के साथ ट्रांजिट कैंप इलाके आवास विकास,जगतपुरा,फुल सुगा,तीन पानी डाम,शिवनगर सहित कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पाया कि ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानों या फिर घरों के अंदर चोरी छिपे घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग गैस रिफिलिंग करते है और एजेंसी की गैस बुक बनाकर उसका दुरुपयोग करते है।
इस दौरान टीम ने मौके से इंडेन का एक,भारत के 11,एसपी कंपनी के चार यानी 16 गैस सिलेंडर बरामद कर संबंधित एजेंसी के सुपुर्द कर दिया। पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी ने बताया कि बरामदगी के बाद एक रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी गई है। डीएम के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।