कासगंज: कानपुर में मिली लापता मुख्य आरक्षी के मोबाइल फोन की लोकेशन, सकुशल पहुंचा थाने

कासगंज: कानपुर में मिली लापता मुख्य आरक्षी के मोबाइल फोन की लोकेशन, सकुशल पहुंचा थाने

कासगंज, अमृत विचार। थाना ढोलना में तैनात लापता मुख्य आरक्षी सकुशल थाने वापस आ गया है। आरक्षी के मोबाइल की लोकेशन कानपुर में मिली थी। आरक्षी ने बुधवार की रात पत्नी को फोन पर बताया कि वह कानपुर है सुबह कासगंज पहुंच जाएगा। पत्नी ने जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और आरक्षी की लोकेशन खंगाली।

मूल रूप से आगरा निवासी कुलदीप कुमार नौ जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे वह अपनी पत्नी से यह कहकर कि उसकी बाइक खराब है वह किसी साथी की बाइक लेकर आता है फिर कासगंज बाजार खरीददारी करने चलेंगे, लेकिन देर रात आरक्षी वापस नहीं लौटा।

पत्नी को चिंता हुई उसने पति के बारे में साथी पुलिस कर्मियों से भी जानकारी ली और नाते रिश्तेदारों के अलावा आगरा में भी परिजनों से पूछा, लेकिन कोई पता नहीं लगा। बुधवार को भी उसकी तलाश होती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पत्नी रूना देवी ने थाना ढोलना में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। 

पुलिस ने आरक्षी के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर लोकेशन का पता लगाया तो बुधवार रात को उसकी लोकेशन कानपुर मिली। इधर पत्नी की भी आरक्षी पति से फोन पर बात हो गई है। पत्नी को कानपुर होने की जानकारी दी। आरक्षी गुरुवार को सकुशल थाने पहुंच गया है और जिससे परिवार खुश है। आरक्षी से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह बताया कि आरक्षी सकुशल थाने पहुंच गया है। अपने पत्नी से मिल लिया है। पूछताछ में बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था इसलिए कुछ तनाव दूर करने के लिए कानपुर चला गया ।

ये भी पढे़ं- कासगंज : जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य कर्मी ने मांगे 300 रूपये, मारपीट