कासगंज: रेल विस्तार की मांग को लेकर किसान यूनियन ने किया मार्च, रेलवे स्टेशन से एटा तक चले पैदल

कासगंज:  रेल विस्तार की मांग को लेकर किसान यूनियन ने किया मार्च,  रेलवे स्टेशन से एटा तक चले पैदल

कासगंज, अमृत विचार : कासगंज-एटा के मध्य रेल विस्तार की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान यूनियन ने कासगंज से एटा से पैदल मार्च किया। एटा पहुंचकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर डीएम को ज्ञापन दिया और रेल मंत्री से कासगंज-एटा रेल विस्तार की मांग उठाई। अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्शी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह से ही कासगंज रेलवे स्टेशन जंक्शन पर एकत्रित हो गए।

जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कासगंज-एटा रेल लाइन का विस्तार रेलवे के कागजों में दब रहा है। कई भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए। इससे पहले विस्तार हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार के रेल मंत्री से मांग करती है कि कासगंज-एटा रेल मार्ग का विस्तार कराया जाए। स्टेशन से शुरू हुई पैदल यात्रा शहर से नदरई, मिरहची होते ही एटा कलक्ट्रेट पर पहुंची।

जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग से संबंधित रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। प्रदेश अध्यक्ष नीरज यादव, रामकिशन यादव, अरुण गांधी,  पिंकी भैया, जिला अध्यक्ष एटा आशीष गांधी, जिलाध्यक्ष कासगंज मंजीत यादव, अमरकांत यादव, प्रदीप अहीर, राजेश, सुरेंद्र शास्त्री, रघुनंदन सिंह, जगबीर सिंह, अवनीत, सुखबीर सिंह, पिंटू, ओम, देव, सोनू, राम, नरेश, रणवीर सिंह, अमन यादव, रंजीत यादव, राजेश यादव सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: जिले भर में पुलिस ने ठंड से ठिठुरते बेसहारा और जरूरतमंदों को बांटे कम्बल