पीलीभीत : हाईवे के पास गन्ने के खेत में फिर आईं बाघिन, की गई थी रेस्क्यू

पीलीभीत, अमृत विचार: पीटीआर द्वारा रेस्क्यू की गई बाघिन देर शाम पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे के समीप एक गन्ने के खेत में देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है। कलीनगर तहसील क्षेत्र में पिछले दो माह से घूम रही एक बाघिन को 26 दिसंबर को गांव अटकोना से रेस्क्यू किया गया था। बाघिन किसान सुखविंदर सिंह के घर से रेस्क्यू की गई थी।
बाघिन के अस्वस्थ होने की आशंका के चलते बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया था। जांच रिपोर्ट सामान्य आने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाघिन के गले में रेडियो कॉलर डालकर पीटीआर के कोर एरिया में छोड़ा गया था।
इधर देर शाम बाघिन पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे के समीप एक गन्ने के खेत में देखी गई। जिससे आसपास के गांवों में हड़कंच मच गया। सूचना मिलने के बाद सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने बाघिन की निगरानी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ठंड के कहर के साथ जहरीली हो रही तराई की आवोहवा, बढ़ा प्रदूषण का ग्राफ