रामपुर: आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अब्दुल्ला की हुई गवाही

जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दर्ज हुआ था मामला

रामपुर: आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अब्दुल्ला की हुई गवाही

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी थी। इस मामले में मंगलवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें वीडियो अवलोकन अधिकारी  टीएन चौधरी के बयान हुए। 

बताते चलें कि अप्रैल 2019 में चुनाव हुए थे। इस दौरान सपा नेता आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने सभा के दौरान कहा था कि हमें अली और बजरंग बली दोनों की जरूरत है, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। इस मामले में वीडियो अवलोकन के अधिकारी की तहरीर के आधार पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

 जिसके बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। मंगलवार को इस मामले में वीडियो अवलोकन अधिकारी ने बयान दर्ज कराए। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि हमें अली और बजरंग बली दोनों की जरूरत है, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए,के मामले में अवलोकन अधिकारी ने बयान दर्ज कराए हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : जयाप्रदा बुधवार को कोर्ट में हो सकती हैं पेश