हल्द्वानी: लोन लेकर ट्रेनिंग लेना भूलने वालों को नहीं मिलेगी सब्सिडी

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वरोजगार के लिए लोन लेने वालों को एक विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन ज्यादातर लोग ट्रेनिंग नहीं लेते। इससे उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन लेने वालों की सोमवार से जिला उद्योग केंद्र में ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इस ट्रेनिंग में आना था 100 लोगों को, लेकिन आए केवल 10-12 लोग। एक सप्ताह तक चलने वाली ट्रेनिंग में व्यापार की तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
विभाग के अधिकारी कहते हैं कि लोग रोजगार के लिए लोन ले लेते हैं लेकिन अक्सर ट्रेनिंग में नहीं आते। पिछले साल सितंबर में हुई ट्रेनिंग में भी 100 में से केवल 30 ही लोग आए थे।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में कंपनी का रजिस्ट्रेशन, जीएसटी, विपणन, मार्केटिंग आदि की जानकारी के साथ विशेषज्ञों व सफल लोगों से मिलवाया जाता है। इससे रोजगार करने में आसानी व असफलता की आशंका कम होती है। अधिकारी कहते हैं कि ट्रेनिंग में नहीं आने वालों को लोन में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिलता, क्योंकि इसके लिए ट्रेनिंग सार्टिफिकेट होना जरूरी होता है।
स्वरोजगार करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। इससे उनमें व्यापार करने की समझ विकसित होती है व सब्सिडी का लाभ भी मिलता है।
- सोमनाथ गर्ग, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग