Kanpur Murder: परमट मंदिर के सेवादार की हत्या… रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला शव, बेटे ने लगाया ये आरोप

कानपुर में परमट मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी गई।

Kanpur Murder: परमट मंदिर के सेवादार की हत्या… रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला शव, बेटे ने लगाया ये आरोप

कानपुर में ग्वालटोली थानाक्षेत्र के आनंदेश्वर मंदिर (परमट) के सेवादार की हत्या कर दी गई है। सेवादार का शव मंदिर के अंदर ही पड़ा मिला।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में जमीन के विवाद में स्टेट बाक्सिंग खिलाड़ी के आनंदेश्वर मंदिर के सेवादार की हत्या से सनसनी फैल गई। बड़े बेटे के अनुसार एक दिन पहले ही आरोपियों ने कब्जा करने की नियत से उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। बेटे की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, जेसीपी, एडीसीपी, एसीपी ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

मूलरूप से सोना भीमसेन निवासी 60 वर्षीय कन्हैयालाल परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के सेवादार थे। वह पत्नी अन्नू देवी, बड़े बेटे संदीप कश्यप, छोटे रंजीत कश्यप और स्टेट बॉक्सिंग मेडलिस्ट खिलाड़ी बेटी दीपांजलि के साथ रहते थे। बड़े बेटे संदीप ने बताया कि रोज की तरह वह लोग खाना पीना खाने के बाद सोमवार रात सो गए थे।

इसके बाद मंगलवार सुबह 5.30 बजे रोज की तरह वह मंदिर दर्शन करने के लिए नहीं उठे तो उसने पिता को आवाज दी। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद वह देखने के लिए उठा तो चारपाई में उनका शव पड़ा था, उनके सिर से खून निकल रहा था। जिसके बाद उसने आनन-फानन घर के अन्य सदस्यों को उठाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर चीख पुकार मच गई। संदीप ने बताया कि उसने ग्वालटोली पुलिस को घटना की सूचना दी।

जिसके बाद ग्वालटोली थाने का फोर्स, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह, एसीपी महेश सिंह मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके बाद हत्या फोरेंसिक टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुला लिया। बेटे संदीप ने आरोप लगाया कि मंदिर की जमीन को लेकर उनका परमट निवासी श्याम नारायण बाजपेई से काफी समय से विवाद चल रहा था। एक दिन पहले सोमवार को श्याम नारायण ने जगह खाली करने की धमकी दी थी। जिसके बाद उनका परिवार दहशत में था।

परिवार के लोगों ने श्याम नारायण और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। मामला शहर के बड़े मंदिर से जुड़ा होने के कारण मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि संदीप की तहरीर पर श्यामसुंदर, धर्मेंद्र बाजपेई, जितेंद्र बाजपेई, मीनाक्षी तिवारी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गईं हैं। 

मंदिर बनाना चाहते है हत्यारोपी 

मृतक सेवादार के बेटे संदीप ने पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि हत्यारोपी उनकी जमीन पर आलीशान मंदिर बनाना चाहते थे। वह पीढ़ी दर पीढ़ी से यहां पर रह रहे हैं। पूर्व में महंत ने उन लोगों को यहां पर जमीन दी थी। आरोप लगाया कि आरोपी आए दिन मारपीट और धमकी देकर उनकी जमीन को खाली कराना चाहते थे। इसी के चलते आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। पूर्व में इससे पहले थाना पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।  

स्टेट बॉक्सिंग मेडलिस्ट खिलाड़ी है बहन

संदीप ने बताया कि वह कोर्ट में क्वलर्क है। छोटा भाई रंजीत एक नेटवर्क कंपनी में जॉब करता है। वहीं छोटी बहन दीपांजली स्टेट बॉक्सिंग मेडलिस्ट खिलाड़ी है। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले उसे सम्मानित भी किया था। बताया कि वह भी पूर्व में बाक्सिंग (नेशनल) खेल चुके हैं। घटना के बाद मां बदहवास हो गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बहन दीपांजलि भी पिता की हत्या के बाद से गुमसुम है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: एलआईयूकर्मी के बेटे ने युवक व उसके साथी का किया अपहरण… पेशाब पिलाने का आरोप, LIU कर्मी संस्पेड