रामपुर: परिजनों को बंधक बनाकर तीन घरों से छह लाख की लूट, पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाश
कई घंटे तक मचाई लूटपाट, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तलाश जारी

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदमाश एक ही रात में दो सगे भाइयों सहित तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी और जेवर सहित करीब छह लाख का माल लूटकर ले गए। जाते-जाते बदमाश घर को बंद कर गए। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उनको खोलकर बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। पुलिस मौका मुआयना करने के बाद वापस चली गई।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पंजाबनगर से जुड़ा मामला है। पंजाब नगर निवासी प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रविवार को चार बदमाश उनके घर में घुस गए।उसके बाद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर वहां से करीब एक लाख का माल समेट कर ले गए। उसके बाद बदमाश छत के सहारे रोजगार सेवक ओमपाल सिंह के घर में घुस गए। परिजनों को तमंचे के बल पर लेकर उनको पुलिस वाला बताकर एक तरफ बैठा दिया।उसके बाद करीब तीन लाख का जेवर लेकर दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। उसके बाद बदमाश निरंजन के घर में घुस गए। उनको भी बंधक बनाकर वहां से करीब दो लाख का माल लेकर कुंडी डालकर फरार हो गए। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर आ गए। कुंडी खोलकर सभी को बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। मौका मुआयना करने के बाद वापस चली गई। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बबीता नाम की युवती को तलाशने की बात कहकर घर में घुसे बदमाश
पीड़ित ओमपाल का कहना है कि रात के समय चार बदमाश पुलिस का बताकर भतीजे का नाम लेकर घर में घुस गए। बदमाशों ने कहा कि बबीता नाम की युवती को तलाशने आए हैं। उसके बाद सभी बदमाशों ने परिजनों को तमंचे के बल पर लेकर एक तरफ बैठा दिया। नकदी 75 हजार और महिला के कानों के कुंडल उतरवाकर ले गए। परिजन काफी समय तक सहमे रहे।
तीन घंटे तक बदमाशों ने मचाया उत्पात
पीड़ितों का कहना है कि बदमाशों ने तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। जिससे परिवार के लोग सहम गए थे। उनके जाने के बाद लोगों ने राहत की सास ली। इस वारदात के दौरान सभी लोग इस सर्दी में सहमे हुए एक किनारे बैठे रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में दरोगा की गवाही पूरी, अब 10 जनवरी को होंगे बयान दर्ज