रामपुर: अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में दरोगा की गवाही पूरी, अब 10 जनवरी को होंगे बयान दर्ज

एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहीं हैं तारीखें

रामपुर: अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में दरोगा की गवाही पूरी, अब 10 जनवरी को होंगे बयान दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सोमवार को दरोगा लखपत सिंह की गवाही पूरी हो गई। अब इस मामले में 10 जनवरी को आरोपी के बयान दर्ज होंगे।

 बताते चलें  कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। यह मामला अब एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई। 

सुनवाई के दौरान मुकदमे के विवेचक दरोगा लखपत सिंह ने कोर्ट में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। जिसमें अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गई है। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि पासपोर्ट मामले में दरोगा की गवाही पूरी हो गई। 10 जनवरी को 313 की बयान अंकित कराये जाएगें। वीसी के जरिए बयान दर्ज  हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने Nazi salute के सार्वजनिक प्रदर्शन पर लगाया प्रतिबंध, ऐसा करने पर मिलेगी एक साल की सजा