रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 83.06 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से रुपये का लाभ सीमित रहा। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 पर खुली। बाद में यह 83.04 के स्तर को छूने के बाद 83.06 पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद से नौ पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.22 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.12 प्रतिशत गिरकर 77.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

ये भी पढे़ं- दूरसंचार विभाग ने सभी संस्थाओं के लिए एम2एम, डब्ल्यूपीएएन, डब्ल्यूएलएएन पंजीकरण किया अनिवार्य