Kanpur Crime: कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पार करना युवक को बन गया काल, चपेट में आने से मौत
कानपुर में कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे व्यापारी की वंदेभारत से कटकर मौत।
.jpg)
कानपुर में कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे व्यापारी की वंदेभारत से कटकर मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में कान की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे व्यापारी की वंदेभारत की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच के बाद पास मृतक के पास मिली आईडी के आधार पर सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नेताजी नगर पीएसी मोड़ चकेरी निवासी एक गैस कंपनी में कार्यरत शेर सिंह के एकलौते 24 वर्षीय पुत्र अभिजीत सिंह उर्फ आकाश सिंह की श्याम नगर में मोबाइल शॉप है। पिता के अनुसार रोज की तरह उसका बेटा शॉप बंद रात करीब साढ़े नौ बजे करके घर लौट रहा था। अभी वह पीएसी मोड़ क्रासिंग पर पहुंचा ही था कि कान में मोबाइल की लीड लगी होने के कारण वह रेलवे ट्रैक पार करते समय वंदेभारत को सुन नहीं पाया।
जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। क्रासिंग बंद होने के कारण वहां पर राहगीरों की भीड़ लग गई। इस दौरान किसी राहगीर ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला जीआरपी का देखकर उन्हें मामले से अवगत करा दिया।
कुछ ही देर में कानपुर सेंट्रल से जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू हुई। युवक के कान में मोबाइल की लीड लगी हुई थी। इस कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया। घटना के बाद मृतक की मां किरन सिंह अचेत हो गईं। वहीं पिता शेर सिंह व बेटी लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: राजीव महाना, डॉ पालीवाल समेत 22 को मिला अयोध्या का न्योता