बरेली: अब हर थाने में साइबर सेल, पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

बरेली, अमृत विचार। अब सभी थानों में साइबर सेल से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थानों में साइबर सेल का गठन कर दिया गया है। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में जिले के सभी थानों में साइबर सेल में तैनात पुलिस कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
इस मौके पर आईजी ने कहा कि साइबर सेल के अधिकारी और कर्मचारियों को शासन के अनुरूप अपने कर्तव्यों, दायित्वों को मानते हुए कार्य करना चाहिए। साथ ही कहा कि थाने पर आने वाले साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्तियों को थाने स्तर पर ही उनकी बात सुनकर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक शिवराज ने महिलाओं एवं बच्चों के प्रति साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
साइबर निरीक्षक नीरज सिंह ने साइबर अपराधों का पंजीकरण, विवेचना व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में, महिला उप-निरीक्षक शालू रानी साइबर थाना, बरेली द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध के बारे वित्तीय छोखाधड़ी, ऑनलाइन साइबर ठगी व एनसीआरपी पोर्टल के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में एसपी सिटी राहुल भाटी, तीनों सर्कल के सीओ समेत करीब 200 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपी चौकी इंचार्ज की जांच, जानें पूरा मामला