Kanpur News: 22 जनवरी को लेकर सेंट्रल पर बढ़ी सतर्कता, GRP की किलेबंदी, चला तलाशी अभियान...

कानपुर में 22 जनवरी को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया है।

Kanpur News: 22 जनवरी को लेकर सेंट्रल पर बढ़ी सतर्कता, GRP की किलेबंदी, चला तलाशी अभियान...

कानपुर में 22 जनवरी को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया है। जीआरपी के तलाशी अभियान के दौरान यात्रियों के सामानों को देखा गया।

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की नए और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम पर दुनिया भर की निगाह है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सेंट्रल स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। शनिवार को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने स्टेशन पर तलाशी अभियान भी चलाया।

इस तलाशी अभियान में जीआरपी सीओ और आरपीएफ सीओ की अगुवाई में चेकिंग की गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ उनके सामान की तलाशी भी ली। इस दौरान टीम ने स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम के साथ डॉग स्क्वाड भी मौजूद रहा। स्टेशन के प्लेटफार्म के साथ ही वोटिंग एरिया को भी चेक किया गया।  

22 jan 2

यात्रियों को भी किया जागरूक 

सेंट्रल स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान यात्रियों को भी जागरूक किया गया। चेकिंग टीम की अगुवाई कर रहे जीआरपी सीओ संजीव कुमार ने यात्रियों से कहा कि यदि यात्रियों को किसी तरह का संदिग्ध सामान दिखाई दे तो इसकी सूचना वे तुरंत ही सुरक्षा में लगे जवानो को दें। इसके अलावा यात्रियों को कई जरूरी नंबरों की भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: सीसामऊ में ताले में बंद अर्द्धविक्षिप्त ने खूद को लगाई आग... मौत, मां ने लगाए ये आरोप.