UP IPS Transfer: योगी सरकार ने किए 18 IPS अफसरों के तबादले, अभिषेक कुमार अग्रवाल बने रायबरेली के नए कप्तान, देखें लिस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 18 IPS अफसरों को इधर से उधर किया है। जिसमें 11 जिलों के कप्तान सहित 18 आईपीएस अफसर शामिल हैं। रायबरेल के कप्तान और कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर के साथ आईजी का भी तबादला किया गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशांत कुमार द्वितीय को IG EOW बनाया गया है। जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज, अखिलेश चौरसिया को डीआईजी एंटी करप्शन की नई जिम्मेदारी दी गई है। कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एस आनंद डीआईजी एसटीएफ और डॉ ओम प्रकाश सिंह डीआईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त देवरंजन वर्मा एसपी बलिया, अभिषेक सिंह एसपी मुजफ्फरनगर, संजीव सुमन SSP अलीगढ़, वृंदा शुक्ला एसपी बहराइच, प्रशांत वर्मा SP रेलवे लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक SP कासगंज, अभिषेक अग्रवाल SP रायबरेली, प्राची सिंह SP सिद्धार्थनगर, सौरभ दीक्षित SP फिरोजाबाद, आलोक प्रियदर्शी SP बदायूं, अरुण कुमार सिंह SP चित्रकूट और घनश्याम को SP श्रावस्ती की जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अम्मा डॉक्टर बाहर की दवा तो नहीं लिख रहे..., डीएम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर जानी हकीकत