गोंडा: 25 चौकी प्रभारी समेत 84 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, नगर कोतवाली के एसएसआई बनाए गए ब्रम्हानंद सिंह

गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस बदलाव में 25 पुलिस चौकी के प्रभारी समेत 84 उप निरीक्षक इधर से उधर किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात 18 उप निरीक्षकों को थानों पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक ब्रन्हानंद सिंह कोतवाली नगर का एसएसआई बनाए गए हैं।
इस फेरबदल में इटियाथोक थाने पर तैनात रहे उप निरीक्षक बलराम सिंह को नगर कोतवाली क्षेत्र के एससीपीएम चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वजीरगंज रहे उप निरीक्षक बृजेश कुमार सद्भावना चौकी प्रभारी होंगे। चौकी प्रभारी पथरी बाजार धीरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी महराजगंज, चौकी प्रभारी शाहपुर बृजेश कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी पांडेय बाजार बनाया गया है। चौकी प्रभारी जानकी नगर रहे दिवाकर मिश्र को चौकी प्रभारी सोनी गुमटी, पुलिस लाइन में तैनात एसआई उदित कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी सेमरा बाजार, चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक पिंटू कुमार यादव को चौकी प्रभारी मिश्रौलिया व चौकी प्रभारी पांडे बाजार शरद कुमार अवस्थी को थाना परसपुर भेजा गया है।
चौकी प्रभारी सोनी गुमटी संजीव सिंह को चौकी प्रभारी सरयू घाट थाना नवाबगंज, सेमरा बाजार चौकी प्रभारी वीरेंद्र पाल को थाना धानेपुर, चौकी प्रभारी मिश्रौलिया प्रतीक पांडे को थाना कौड़िया, चौकी प्रभारी तिवारी बाजार वीरेंद्र कुमार शुक्ला को थाना धानेपुर व चौकी प्रभारी सद्भावना रहे अमर सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना धानेपुर बनाया गया है।
चौकी प्रभारी सिविल लाइन भानु प्रताप सिंह को थाना कर्नलगंज, कोतवाली नगर में तैनात मोहम्मद आलम को थाना मनकापुर, उमाशंकर उपाध्याय को कोतवाली नगर से खरगूपुर, राम प्रसाद सिंह को कोतवाली नगर से वजीरगंज, डिग्री प्रसाद गौतम को कोतवाली नगर से परसपुर, राकेश कुमार को कोतवाली नगर से छपिया भेजा गया है।
दर्जीकुआं चौकी प्रभारी रहे राम आशीष मौर्य को चौकी प्रभारी पसका बाजार थाना परसपुर बनाया गया है। कौड़िया थाने में तैनात संजीव कुमार राय को चौकी प्रभारी दर्जीकुआं , चौकी प्रभारी खोरहंसा नागेश्वर नाथ पटेल को थाना धानेपुर, थाना धानेपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी खोरहंसा, कर्नलगंज में तैनात प्रशांत शुक्ला को चौकी प्रभारी पथरी बाजार बनाया गया है।
कोतवाली देहात में तैनात लाल बहादुर सिंह को थाना इटियाथोक, कोतवाली देहात से रामदेव को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कौड़िया, कोतवाली देहात से सुभाष यादव को थाना छपिया, थाना खरगूपुर से चंद्रसेन को चौकी प्रभारी जानकी नगर, खरगूपुर से प्रदीप कुमार सिंह को थाना छपिया और खरगूपुर के ओम प्रकाश यादव को थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी भावनियापुर खुर्द रहे प्रमोद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी माधवपुर, उमरी बेगमगंज में तैनात विवेक मौर्य को चौकी प्रभारी भावनियापुर खुर्द बनाया गया है।
इटियाथोक में तैनात पशुपतिनाथ तिवारी को थाना कोतवाली नगर, शशि भूषण सिंह को नवाबगंज, अवधेश यादव उमरी बेगमगंज, सौरभ वर्मा परसपुर व सुनील कुमार रावत को इटियाथोक से थाना छपिया भेजा गया है। धानेपुर में तैनात उप निरीक्षक अयोध्या सिंह को थाना खोंडारे, आदित्य गौरव श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी शाहपुर,चौकी प्रभारी कहोबा नीरज सिंह को थाना खरगूपुर, उमरी बेगमगंज से राजेश कुमार को इटियाथोक, मनकापुर से उमेश कुमार को चौकी प्रभारी भानपुर, मनकापुर से शशांक मौर्य को इटियाथोक व चौकी प्रभारी भानपुर रहे केदार राम को थाना खोंड़ारे भेजा गया है।
तरबगंज में तैनात उप निरीक्षक जय हिंद को थाना धानेपुर, अरविंद कुमार सिंह को थाना छपिया व स्वामीनाथ सिंह को करनैलगंज भेजा गया है। चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज रहे कामेश्वर राय को थाना इटियाथोक, करनैलगंज से मनीष कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज, चौकी प्रभारी सरयू घाट शिव लखन सिंह यादव को चौकी प्रभारी कहोबा मोतीगंज, नवाबगंज से सुनील कुमार सिंह को थाना कौड़िया व वजीरगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गौतम को वरिष्ठ उप निरीक्षक उमरी बेगमगंज के पद पर भेजा गया है।
वजीरगंज में तैनात उप निरीक्षक अवनीश शुक्ला को थाना छपिया और बीरबल को थाना मोतीगंज भेजा गया है। चौकी प्रभारी मंगुरा बाजार राकेश को थाना खोडारे, राजेश प्रसाद कनौजिया को थाना धानेपुर, कर्नलगंज में तैनात एजाज अहमद को थाना कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी माधवपुर अरुण कुमार गौतम को चौकी प्रभारी रगड़गंज, कटरा बाजार से मोहम्मद सरफराज खान को करनैलगंज व चौकी प्रभारी पसका सोम प्रताप सिंह को थाना छपिया भेजा गया है।
परसपुर में तैनात उपनिरीक्षक प्रशांत गुप्ता को चौकी प्रभारी आर्य नगर बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कौड़िया विश्वास कुमार चतुर्वेदी को वजीरगंज, चौकी प्रभारी आर्य नगर दिलीप कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मसकनवा और चौकी प्रभारी मसकनवा रहे राजेश दुबे को चौकी प्रभारी तिवारी बाजार थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी दुबहा बाजार प्रेमानंद को चौकी प्रभारी बड़गांव, चौकी प्रभारी बड़गांव मनोज कुमार सिंह को चौकी प्रभारी गुरुनानक चौक, कौड़िया में तैनात राम प्रसाद भार्गव को थाना परसपुर भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह को नगर कोतवाली का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन से ही उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा को थाना मनकापुर, अभिषेक पांडे को तरबगंज, विनय कुमार पांडे को परसपुर, रविंद्र कुमार को इटियाथोक, प्रेमचंद गुप्ता खोंडारे, रामधारी दिनकर वजीरगंज, अखिलेश कुमार यादव मोतीगंज, संजीव चौहान उमरी बेगमगंज, अमित यादव इटियाथोक, सुनील कुमार इटियाथोक व दयानंद यादव को करनैलगंज भेजा गया है। कौडिया में तैनात रहे गजानन पाठक को धानेपुर, नवाबगंज से संजय कुमार सिंह कौड़िया, कटरा बाजार से उदय नारायन शाही मनकापुर व उप निरीक्षक हरिनारायण तिवारी को थाना करनैलगंज से वजीरगंज भेजा गया है।