जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह वहां इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- कोलकाता जाएंगे पीयूष गोयल, जूट मिलों और चाय बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में होंगे शामिल