कासगंज: इंस्पेक्टर को गोली मारने के मामले में कार्रवाई, 14 नामजद समेत 19 लोगों पर FIR
कासगंज, अमृत विचार: सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपत में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान इंस्पेक्टर को गोली लगने के मामले में पुलिस ने एक्सन लिसा है। सिकंदरपुर वैश्य थाने के अपराध निरीक्षक ने 14 नामजद सहित 19 के विरुद्ध हत्या प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी के नेतृत्व में जिले भर का फोर्स कॉबिंग कर कर रहा है। आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं।
एफआईआर अपराध निरीक्षक दिनेश चंद्र यादव ने दर्ज कराई है। उन्होंने लिखाया है कि बुधवार को शाम लगभग 7:40 बजे गांव नगला नरपत से सूचना मिली कि एक पक्ष आमोद पुत्र राजेंद्र और द्वितीय मानपाल पुत्र रिषीपाल के बीच विवाद हो रहा है।
मानपाल पक्ष की भैंस आमोद पक्ष द्वारा जबरदस्ती बांध ली गई है। इसकेा लेकर स्कूल के बाहर गोलीबारी हो रही है। इस सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौड़ भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस की पूरी टीम नगला नरपत में एकत्रित हुई विवाद स्थल स्कूल की ओर बढ़े। यहां देखा कि प्रथम पक्ष आमोद, प्रमोद, विनोद पुत्रगण राजेंद्र, अरुण पुत्र श्रीकृष्ण, उमेश पुत्र रामकिशोर, शिवपाल पुत्र रामिकशन, अवधेश पुत्र हरिनंदन, गुड्डू पुत्र सत्यपाल निवासीगण नगला नरपत, सुनील पुत्र नामालू निवासी गांव नगला हीरा एवं दूसरे पक्ष से मानपाल, इंद्रपाल, वीरपाल, संजूय पुत्रगण रिषीपाल, रिषीपाल पुत्र रामदीन निवासीगण नगला नरपत के बीच विवाद हो रहा है।
फायरिंग भी हो रही है। जब पुलिस की टीम दोनों पक्षों को ललकारा तो मानपाल पक्ष की ओर से कहा गया कि यह पुलिस वाले आमोद पक्ष को बचा लेंगे। आज इन्हीं को देख लो। मानपाल पक्ष ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए।
दूसरे आमोद को ललकारा तो उनमें प्रमोद व आमोद ने विनोद से कहा कि यह पुलिस वाले आ गए हैं पहले इनको घेर लो। इस पर विनोद ने रात आठ बजे फारयरिंग की। जिससे एक गोली प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौड़ के सीने के ऊपर जा लगी। अपराध निरीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 14 नामजद पांच अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिले भर में ताबड़तोड़ दबिशें
आरोपियों की तलाश में जिले भर में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही है। पुलिस की कुछटीमें जिले के बाहर भी कार्य कर रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत, परिवार में मचा कोहराम