कासगंज: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली सोरों क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है।
सड़क हादसे की घटना रात लगभग 11 बजे की है। जिला अलीगढ़ के थाना दादौं के गांव गुलरिया निवासी राहुल पुत्र रामनिवास, सोरों कोतवाली के गांव नगला लाले निवासी अपने साले मुकेश के साथ बाइक से सोरों के मेला मार्गशीर्ष देखने जा रहे थे । जब बाइक सवार सोरों-सलेमपुर बीबी रोड पर पेट्रोल पंप के समीप थे कि तभी ट्रैक्टर रफ्तार ट्रैक्टर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के अंजाम देकर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों उपचार के लिए सीएचसी सोरों पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोहरा बना हादसे का कारण
घटना के समय काफी घना कोहरा था। दृश्यता कम थी। नजदीक का भी दिखाई नहीं देर रहा था। घटना को लेकर चर्चा ही कोहरा ही काल बना है। कोहरे के कारण ट्रैक्टर चालक बाइक को नहीं देखा सका और घटना घटित हो गई। लोगों में यह भी चर्चा था कि काश कोहरा न होता तो घटना टल सकती थी।
घटना की अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिससे ट्रैक्टर की पहचान हो सके। - भोजराज अवस्थी, इंस्पेक्टर सोरों
ये भी पढे़ं- कासगंज: दो पक्षों में संघर्ष की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर को लगी गोली, मची अफरा-तफरी