MP: शिवराज सिंह चौहान का घर अब हुआ 'मामा का घर', बंगले में हुए स्थानांतरित

MP: शिवराज सिंह चौहान का घर अब हुआ 'मामा का घर', बंगले में हुए स्थानांतरित

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घर अब 'मामा का घर' होगा। दरअसल मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अब श्री चौहान अपने नए शासकीय बंगले में स्थानांतरित हो गए हैं। इस बंगले का नाम उन्होंने 'मामा का घर' रखा है। इस नामकरण के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पूरा प्रदेश उनका परिवार है।

परिवार के रिश्ते कभी पदों से नहीं हुआ करते। ऐसे रिश्ते पदों के साथ नहीं बदलते। उन्होंने कहा कि वे जहां रहेंगे, वो प्यार का घर होगा। 'मामा के घर' से जनसेवा का उनका यज्ञ लगातार चलता रहेगा। भाजपा कार्यकर्ता के नाते पार्टी द्वारा दिए कार्यों को पूरे सेवाभाव से पूरा करेंगे। जनता की सेवा लगातार करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ''पता बदल गया है, लेकिन 'मामा का घर' तो मामा का घर है।

आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।'' इसके पहले उन्होंने कल रात सीहोर जिले के शाहगंज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''कहीं ना कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार..., कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है।'' 

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा महासचिव का मांगा जवाब, निष्कासन के खिलाफ महुआ मोइत्रा की याचिका पर