संभल : घूमने लगे बसों और ट्रकों के पहिये, हड़ताल खत्म

संभल : घूमने लगे बसों और ट्रकों के पहिये, हड़ताल खत्म

संभल अमृत विचार। संभल में चौथे दिन प्राइवेट बसों और ट्रकों के चालकों ने भी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटना शुरू किया। जिस कारण यातायात सामान्य हुआ तो जहां जरूरत की चीजों की आपूर्ति होने लगी, वहीं यात्रियों को भी सहूलियत मिली।

हिट एंड रन कानून के विरोध में संभल में रोडवेज की अनुबंधित बसों, प्राइवेट बसों और ट्रैकों के चालकों ने हड़ताल शुरू की थी, परिवहन निगम द्वारा सख्ती के जाने के कारण रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन शुरू हो गया था लेकिन प्राइवेट बसों और ट्रकों का संचालन शुरू नहीं हुआ था। 

ट्रक और प्राइवेट बसों के चालकों ने कानून को वापस लेने की मांग उठाई। इस बीच सरकार से वार्ता होने के बाद बुधवार को संभल में प्राइवेट बसों और ट्रकों के चालकों ने हड़ताल समाप्त कर दी। इसके बाद संभल से मुरादाबाद के लिए प्राइवेट बसें दौड़ने लगी तो यात्रियों को भी राहत मिली। वहीं ट्रकों का संचालन शुरू होने से जरूरत की चीजों की आपूर्ति होने लगी।

ये भी पढ़ें:- संभल: युवक के सीने में उठा दर्द फिर हो गई मौत, डाक्टर पर भड़के परिजन