कालाढूंगी: कोटाबाग डिग्री कॉलेज को 17 साल बाद मिला बी ग्रेड

कालाढूंगी: कोटाबाग डिग्री कॉलेज को 17 साल बाद मिला बी ग्रेड

कालाढूंगी, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को 17 साल बाद नैक ग्रेडिंग सिस्टम में बी ग्रेड मिल गया है। प्राचार्य डॉ. नवीन भगत ने कहा कि अब कॉलेज के सभी विभागों में शोध, शैक्षिक व विकास कार्यों को गति मिलेगी।

बता दें कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एंव प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम अपने निरीक्षण के आधार पर ग्रेड जारी करती है। इसी ग्रेड के आधार पर विश्वविघालय अनुदान आयोग यूजीसी ग्रांट जारी करता है। दिसंबर 2023 में प्राचार्य डॉ. नवीन भगत ने नैक टीम से दो दिवसीय निरीक्षण करवाया। नैक टीम ने सभी विभागों में पहुंचकर दस्तावेजों के रखरखाव की जानकारी ली थी। इसमें कोटाबाग डिग्री कॉलेज को बी ग्रेड मिला।

प्राचार्य नवीन भगत ने इसके लिए महाविद्यालय के स्टाफ की प्रशंसा की है। नैक प्रभारी डॉक्टर सत्यनंदन भगत ने कहा कि विगत 2 साल से महाविद्यालय नैक निरीक्षण की तैयारी कर रहा था। यह महाविद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। नैक द्वारा प्रदत्त यह ग्रेड आने वाले 5 सालों तक जारी रहेगा।


कुमाऊं विवि को पीएचडी की सीटें 4 जनवरी को आवंटित
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को चार जनवरी को विवि में सीटो का आवंटन करा जाएगा। जानकारी देते हुए कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने बताया विवि के विभिन्न कॉलेजों समाजशास्त्र,मनोविज्ञान,गणित,इतिहास,भूगोल,हिन्दी,अ्ंग्रेजी समेत कई विषयो की परीक्षा संपन हुई थी। जिनके अभ्यर्थियों का अब सीटों को आवंटन होना है।