कासगंज: श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदूवादियों में बढ़ रहा है उत्साह, आरएसए और विहिप ने निकाली कलश यात्रा 

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने बाइक रैली निकालकर किया जनजागरण 

कासगंज: श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदूवादियों में बढ़ रहा है उत्साह, आरएसए और विहिप ने निकाली कलश यात्रा 

कासगंज, अमृत विचार : अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदूवादियों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को शहर में  अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने बाइक रैली निकालकर किया जनजागरण किया। वहीं तीर्थ नगरी में आरएसए एवं विहिप ने अक्षत कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। तीर्थ नगरी में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा में श्री राम मंदिर और अक्षत कलश की झांकी ने दर्शकों का मन मोह रही थी।

यात्रा में सैकडों धर्म प्रेमी महिलाएं सिर पर कलश रखकर अयोध्या चलने के लिए चावल बांट रही थी और मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। तीर्थ नगरी सोरोंजी में आज कलश यात्रा का वराह मंडलेश्वर आशुतोष नंद महाराज, विभाग प्रचारक कुलदीप ,विभाग जिला प्रचारक संदीप , जिला कार्यवाहक, शिवांशु दुबे, ने अक्षत कलश रथ की प्रभु श्री राम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।

जय श्री राम के नारों से नगर गुंजायमान था। कलश यात्रा पर जगह जगह फूलों की वर्षा की गई। कलश यात्रा वराह मंदिर से शुरू होकर मुहल्ला बारु,बड़ा बाजार लहरा रोड़ चौराहा, राम सिंह पुरा,चंदन चौक बदरिया होकर वापिस श्याम वराह मंदिर पहुंची। जहां प्रसाद का वितरण किया गया  विश्व हिंदू परिषद आरएसएस सहित विभिन्न संगठन के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं मौजूद रही। वही कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त रहे।

इसी क्रम में शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा  शहर के प्रभु पार्क से  बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली प्रभु पार्क से प्रारंभ होकर गांधी मूर्ति, नदरई गेट बाजार ,मुख्य बाजार, घंटाघर ,सरोगेट बाजार ,टेलीफोन एक्सचेंज,अहीर पाड़ा, मोहल्ला जय जय राम , सत्तर बैंड गली, सहावर गेट, घंटाघर ,बलराम गेट,रोडवेज बस स्टैंड से अग्रसेन द्वार होते हुए अपने उद्गम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। प्रांत सह मंत्री तेजेंद्र, मीडिया संयोजक राहुल, भाजपा नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता, भाजपा महामंत्री नीरज शर्मा, बौद्धिक प्रमुख वंश गौड, हिमांशु मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - राम मंदिर मामला: फैसलों को लेकर सीजेआई की अहम टिप्पणी, कहा- 'संघर्ष के लंबे इतिहास, लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय 

ताजा समाचार

अयोध्या: सास ने बहू को दांत से काटकर किया घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, जानें वजह
Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित