कासगंज: टप्पेबाजी कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जाली नोट बरामद

कासगंज: टप्पेबाजी कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जाली नोट बरामद

कासगंज, अमृत विचार : थाना ढोलना पुलिस ने टप्पेबाजी कर लोगों से ठगी करने तथा मादक पदार्थों की तस्कीर करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जाली तरीके से बनाए गए नोट की गढियां, तीन मोबाइल और 650 ग्राम नशील पाउडर डायजापाम बरामद हुआ है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया है। 
थाना ढोलना के इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने मिली सूचना के आधार पर टप्पेबाजी कर लोगो को ठगी का शिकार बनाने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी भोले वाले लोगों को टप्पेबाजी कर ठगते थे, साथ ही नशीले पदार्थ के कारोबार में भी संलिप्त थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शकील निवासी एडीए कॉलोनी अलीगढ़, किशन शर्मा निवासी मंगल बिहार कॉलोनी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 650 ग्राम नशील पाउडर डायजापाम एवं 100, 200, 500 के नोट की पांच जाली तरीके बनाई गई गढ़ियां बरामद हुई है। उन्होंने बतायाकि गढ़ियों पर ऊपर और नीचे असली नोट जबकि बीच में चूरण छाप नोट भरे थे। आरोपियों को पूछताछके बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपियों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें - कासगंज: श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदूवादियों में बढ़ रहा है उत्साह, आरएसए और विहिप ने निकाली कलश यात्रा 

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश