गुरूग्राम: ट्रेन में अंदर नहीं जाने देने पर यात्रियों ने किया हंगामा, बैठे पटरियों पर 

गुरूग्राम: ट्रेन में अंदर नहीं जाने देने पर यात्रियों ने किया हंगामा, बैठे पटरियों पर 

गुरूग्राम। राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर जा रहे यात्री ट्रेन में भीड़ होने के कारण रेलवे ट्रैक पर बैठ गए क्योंकि ट्रेन में अंदर बैठे यात्रियों ने उन्हें अंदर नहीं चढ़ने दिया। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को करीब 30 मिनट तक रोके रखा।

अंत में यात्री रेलवे स्टेशन प्रशासन और रेलवे पुलिस से बातचीत के बाद ही ट्रैक खाली करने को राजी हुए। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 8.10 बजे उस वक्त की है जब दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी, जाने वाली चेतक एक्सप्रेस गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची। ट्रेन में पहले से ही भारी भीड़ थी।

ऐसे में ट्रेन में अंदर बैठे यात्रियों ने बाहर खड़े यात्रियों की कोई मदद नहीं की और ट्रेन के दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया। गुरुग्राम के एसएचओ, इंस्पेक्टर श्योताज सिंह (राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन) ने बताया "यात्रियों ने हंगामा किया और ट्रेन को रोका। उन्हें समझाबुझा कर शांत कराने के बाद ट्रेन रात करीब 8.40 बजे रवाना हुई।" 

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, कहा- नया साल देशवासियों के लिए लेकर आएगा भाईचारे और प्रगति की नई सौगात