हवाई, ट्रेन संचालन पर कोहरे का ब्रेक,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बेपटरी,कई घंटे विलंब रही वीवीआईपी ट्रेनें,विमानें

हवाई, ट्रेन संचालन पर कोहरे का ब्रेक,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बेपटरी,कई घंटे विलंब रही वीवीआईपी ट्रेनें,विमानें

लखनऊ अमृत विचार । अगर आप हवाई,ट्रेन से टिकट करा लिए हैं और आप को सफर करने के लिए घर से निकलने का प्लान कर रहे है तो पहले रेलवे हेल्पलाइन और हवाई नंबर पर जानकारी लेकर ही घर से निकले नहीं तो आप को स्टेशन या एयरपोर्ट पहुंचकर सफर करने के लिए कई घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है।
आप को बता दें कि उत्तर भारत में लगातार कोहरे ठंड का सितम जारी है । कोहरे के चलते ट्रेन,हवाई,रोडवेज पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बेपटरी हो गई। कोहरे से जनजीवन प्रभावित होने के साथ आसमान पर धुंध छाया रहता है । कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भारी पड़ता दिखाई देने लगा है ।
शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से डेढ दर्जन विमान सेवाएं प्रभावित रही । कोहरे के चलते 12 उड़ानें निरस्त और कई विमानों को शून्य दृश्यता के चलते डायवर्ट किया गया । एक उड़ान को दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया वहीं बेंगलुरु की 3 और दिल्ली की 2 उड़ानें निरस्त रहीं । हवाई सेवाएं प्रभावित होने से एयरपोर्ट पर भारी संख्या में यात्री मौजूद थे। एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को निराश होना पड़ा । पटना लखनऊ के बीच की दो उड़ानें निरस्त,उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों ने किया हंगामा किया । हंगामा कर रहे यात्रियों को होटल में ठहराया गया । कोहरे के चलते दो दर्जन् उड़ानें तय समय से विलंब रही।
14 ट्रेनें रही विलंब,यात्रियों को हुई मुश्किल
कोहरे के चलते शुक्रवार को चारबाग, लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने और दिल्ली से वापस आने वाली तेजस एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। वहीं चारबाग से दिल्ली जाने वाली 12429 एसी एक्सप्रेस 2.40 घंटे व दिल्ली से चारबाग आने वाली 12430 एसी एक्स्प्रेस 2.35 घंटे की देरी से पहुंची। जबकि चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस सहित दिल्ली, पंजाब, जम्मू की ट्रेनें कोहरे के चलते लेटलतीफी की शिकार हुई। इससे हजारों यात्रियों की परेशानियों का सामना करना पड़ा।