मुरादाबाद : काम न करने वाली आशाओं पर करें कड़ी कार्रवाई, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नॉनवेज खाने वाले सैम बच्चों की सूची तैयार कराएं सीडीपीओ, एनआरसी में बच्चों के अभिभावकों को प्रतिदिन 50 रुपये की जगह मिलेंगे 150

मुरादाबाद : काम न करने वाली आशाओं पर करें कड़ी कार्रवाई, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने कुपोषित बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने के लिए गंभीरता दिखाने को कहा। सीडीपीओ से कहा कि नॉनवेज खाने वाले सैम बच्चों की सूची तैयार करें। उन्होंने कार्य न करने वाली आशाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह को आशा और ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते की धनराशि का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि पोषण ट्रैकर, डैशबोर्ड पर आधार और मोबाइल प्रमाणीकरण सहित अन्य बिंदुओं के बारे में बताया। 

जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग और चिकित्सा विभाग के संयुक्त सहयोग से सैम बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। सैम बच्चों के माता-पिता जिन्हें एनआरसी में संदर्भित किया गया है। उन्हें प्रतिदिन 50 रुपये के स्थान पर अब 150 रुपये देने के लिए प्रबंध करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के अलावा सभी विकास खंडों की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-  बिजनौर: दुकानदार ने तमंचे से खुद को मारी गोली, मौत