काशीपुर: ग्रामीणों से अभद्रता व मारपीट के आरोप में तीन पर केस

काशीपुर, अमृत विचार। ग्रामीणों की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने ग्राम बैलजूड़ी के तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व अभद्रता करने और दहशत फैलाकर माहौल खराब करने के आरोप में केस दर्ज किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हमलावर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी निवासी इन्दाज हुसैन, मुसरान अली, अरशद, फैजान, गुलफाम, मो. उस्मान, मुजफफर अली, अजरूददीन, शकील, आफताब अली, मौ. यूसुफ, हाकिम अली, फिरासत, जुल्फकार, गहिर चौधरी आदि ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही शेर मोहम्मद, मोहम्मद इमरान और आरिफ ने 27 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे मदरसे में जाकर वहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ अकारण गाली-गलौज व मारपीट की। गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो आरोपी और ज्यादा भड़क गए।
उन्होंने अवैध हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को वीडियो फुटेज भी सौंपी। तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों शेर मोहम्मद, इमरान व आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।