हल्द्वानी: बुक्सा व राजि जनजाति बहुल गांवों के बहुरेंगे दिन

हल्द्वानी: बुक्सा व राजि जनजाति बहुल गांवों के बहुरेंगे दिन

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के आदिम जनजाति (बुक्सा व राजि) बहुल गांवों का जल्द आर्थिक उत्थान किया जाएगा। इस संबंध में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के अंदर कार्ययोजना तैयार करने आदेश दिए हैं।
 बुक्सा व राजि जनजाति परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय ने पीएम-जनमन योजना चलाई है।

इसके अंतर्गत मंत्रालय को आंगनबाड़ी व हेल्थ सेंटर विहीन जनजाति बहुल गांवों में भूमि चिन्हित कर बहुद्देशीय केंद्र बनाने के लिए 60 लाख की धनराशि के सीमांतर्गत प्रस्ताव उपलब्ध कराना है। जिले के रामनगर विकासखंड के ग्राम बेरिया, बीरपुर लच्छी, कंदला, खुशहालपुर नाथूपुर, मनोरथपुर बांसीटीला, राजपुर, पीपलसाना, सावल्दे पूर्वी, थारी व उदयपुर बेलजुड़ी में बुक्सा व राजि जनजाति के कई परिवार निवास करते हैं।

इसके लिए डीएम वंदना ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जल संस्थान, जल निगम, पीएमजीएसवाई, विद्युत वितरण खंड, सीएमओ, सीईओ, जिला सेवायोजन अधिकारी, पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महाप्रबंधक दूरसंचार, परियोजना निदेशक उरेड़ा और खंड विकास अधिकारी रामनगर को अपने विभाग से संबंधित योजना का कार्ययोजना तैयार कर 30 दिसंबर तक रिपोर्ट जिला समाज कल्याण अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को देने को कहा है। इसके रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

जनजाति बहुल गांवों के संबंध में विभागों से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में 30 दिसंबर को विकासखंड रामनगर में दोपहर 3 बजे से बैठक होगी। योजना के लिए जिलास्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर बीडीओ रामनगर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
- अशोक पांडे, मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल

ताजा समाचार

Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़