शाहजहांपुर: पुलिया में कार फंसने के मामले में अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानिए क्या कहा?
कहा एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही रास्ता बचा है

फाइल फोटो
शाहजहांपुर, अमृत विचार: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिया में कार फंसने का फोटो एक्स पर शेयर करते हुए तंज कसा है कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही रास्ता बचा है।
22 दिसंबर को जैतीपुर क्षेत्र के फतेहगंज पूर्वी में दातागंज जाने वाले स्टेट हाईवे पर निर्मार्णाधीन पुलिया पर चढ़कर एक कार लटक गई थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही रास्ता बचा है।
मामला 22 दिसंबर का है। अलीगढ़ जिले के सर सैयद नगर निवासी नुमैर अपनी मां और छोटे भाई के साथ कार से शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के हयातपुरा स्थित ननिहाल जा रहे थे। फतेहगंज पूर्वी से दातागंज जाने वाले निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर जैतीपुर क्षेत्र में मरुआझाला मढ़ी के पास फार्म शकुंतला के मालिक रमेश सिंह पुलिया का निर्माण कर रहे हैं।
नुमैर ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे रोड के बीच में बनी पुलिया के आसपास संकेतक या अवरोध न होने के कारण वह खतरे को नहीं भाप पाए और यह घटना हो गई। काफी देर तक वह सभी कार में ही फंसे रहे। सुबह हल्का कोहरा होने और संकेतक नहीं होने से हादसा हो गया। घटना में उनका हाथ और मां रेहाना की कमर की हड्डी टूट गई।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता रथिन सिन्हा का कहना था कि स्टेट हाईवे के सात किलोमीटर का हिस्सा तीन मीटर से सात मीटर चौड़ा किया जाना है। इसी सड़क पर पुलिया का निर्माण शेष रह गया है। पुलिया से पूर्व एक डायवर्जन दिया गया है। यहां डायवर्जन का बोर्ड भी लगा हुआ है, मिट्टी का ढेर भी लगा हुआ है। संभव है कि कोहरे की वजह से हादसा हो गया हो।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कॉलेज प्रबंधक सपा के पूर्व एमएलसी ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज