शाहजहांपुर: कॉलेज प्रबंधक सपा के पूर्व एमएलसी ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर: कॉलेज प्रबंधक सपा के पूर्व एमएलसी ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव दनियापुर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी के कक्षा 12वीं की छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन एवं सपा के पूर्व एमएलसी संजय कुमार मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व एमएलसी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर शुरू कर दी है। 

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी निवासी शिवम श्रीवास्तव ने दर्ज कराया रिपोर्ट ने बताया कि उनकी बहन पलक श्रीवास्तव अटल बिहारी वाजपेई इंटर कॉलेज दनियापुर में कक्षा 12 की छात्रा है। डेंगू होने के चलते वह कई दिनों तक विद्यालय में नहीं जा पाई थी। मंगलवार को वह पूर्ण स्वस्थ हो जाने के बाद कॉलेज गई। 

आरोप है कि यहां विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने उसे अकारण ही कई थप्पड़ जड़ दिए। उसका मेडिकल लेने से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया। जब उसने विरोध किया तो पेट में डंडे की नोक घुसेड़कर विद्यालय से बाहर कर दिया। मारपीट में उसके चोटें आ गईं। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर पूर्व एमएलसी तथा विद्यालय प्रबंधक संजय मिश्रा के खिलाफ मारपीट के धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। छात्र का मेडिकल परीक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया गया है।

पीड़िता का आरोप है कि क्लास के बाहर सभी टीचर खड़े थे। उनके सामने प्रबंधक उसे डंडों से पीटने लगे। आरोप है कि कई बार पेट पर डंडे मारे। पीठ पर लातें भी मारीं। छात्रा जितनी बार सफाई दे रही थी, उतनी बार प्रबंधन ने उसके मुंह पर थप्पड़ मारते जा रहे थे। 

पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी ने अगर गलती की थी या स्कूल विद्यालय से अनुपस्थित रही थी तो परिवार से शिकायत करनी चाहिए थी। बेटी बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा पाई थी। इस बात पर बेटी को बहुत मारा। शिकायत करने जब स्कूल गए तो प्रबंधक संजय मिश्रा ने कहा कि वो मर तो नहीं गई। कोई भी बच्चा ऐसा करेगा तो उसको पीटेंगे। 

आरोपी पूर्व एमएलसी प्रबंधक बोले-
पलक श्रीवास्तव कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा है। उसकी उपस्थिति माह अप्रैल से दिसंबर तक केवल 20 दिन की ही है। वह आज भी कई दिनों बाद विद्यालय में आई थी। इसीलिए उसको अभिभावकों के साथ आने के लिए कहा गया था। इसी बात को लेकर छात्रा अनाप-शनाप करने लगी। मारपीट के आरोप निराधार हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जेई के निलंबन पर बिजली कर्मचारियों ने फिर किया एसई कार्यालय पर प्रदर्शन

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू