धनशोधन मामला: वीवो-इंडिया के तीन अधिकारियों की बड़ी मुश्किलें, ईडी हिरासत दो दिन बढ़ी

धनशोधन मामला: वीवो-इंडिया के तीन अधिकारियों की बड़ी मुश्किलें, ईडी हिरासत दो दिन बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी वीवो-इंडिया और अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में कंपनी के तीन अधिकारियों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को मंगलवार को दो दिन बढ़ा दिया। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अपर्णा स्वामी ने वीवो-इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हांग शुक्वान उर्फ टेरी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हरिंदर दहिया और परामर्शदाता हेमंत मुंजाल की हिरासत ईडी के एक आवेदन के बाद बढ़ा दी। आरोपियों को उनकी तीन दिन की ईडी की हिरासत समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था। 

आरोपियों को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। ईडी ने इससे पहले मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक (एमडी) हरिओम राय, चीनी नागरिक ग्वांगवेन उर्फ एंड्रयू क्वांग और चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग तथा राजन मलिक हैं। वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने दिल्ली की एक विशेष पीएमएलए अदालत में चारों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था। अदालत ने हाल में आरोप-पत्र का संज्ञान लिया। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली: इजरायली एम्बेसी में धमाका होने की कॉल से हड़कंप, मौके पर पहुंची स्पेशल सेल की टीम...जांच में जुटी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे