रोमानिया में एक गेस्ट हाउस में आग लगने से पांच लोगों की मौत, कुछ लापता
बुखारेस्ट (रोमानिया)। रोमानिया में प्राहोवा क्षेत्र के तोहानी गांव में एक गेस्ट हाउस में मंगलवार सुबह आग लगने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जनरल इंस्पेक्टोरेट फोर इमरजेंसी सिचुएशंस (आपात स्थिति महानिरीक्षालय) के अनुसार गेस्टहाउस की आग को बुझाने के लिए गांव में आपात टीम तैनात की गयी हैं।
#Prahova #Romania🇷🇴- At least five people killed, two others injured while three missing in fire blaze burning at Ferma Dacilor guesthouse in #GuraVadului commune of #Tohani; Inspectorate for Emergency Situations said (📹Jurnalul) pic.twitter.com/WWnm30ip2m
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) December 26, 2023
गेस्टहाउस में 26 लोग ठहरे हुए थे। चौथे और पांचवें व्यक्ति की मौत की आपात प्रशासन द्वारा पूर्वाह्न में पुष्टि किये जाने से पहले तलाश एवं बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुट गये थे। तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दो और मृत व्यक्ति लापता घोषित किये गये लोगों की सूची में शामिल हैं या नहीं।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद गेस्ट हाउस से 18 लोग बाहर निकलने में कामयाब हो गये और उनमें से दो का इलाज चल रहा है जो झुलस गये हैं। उन्होंने बताया कि करीब पौने एक बजे आग बुझा ली गयी तथा लापता लोगों की तलाश अभी चल ही रही है। आग का असर करीब 1000 वर्गमीटर क्षेत्र पर पड़ा है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।