कासगंज: व्हाट्सएप ग्रुप पर अवकाश प्रार्थना डालने की प्रवृत्ति छोड़ें तहसील कर्मी, एसडीएम सदर ने की नाराजगी व्यक्त

कासगंज, अमृत विचार। तहसील के राजस्व कर्मी व्हाट्सएप ग्रुप पर अवकाश प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अवकाश पर चले जाते हैं। एसडीएम सदर ने इस प्रवृत्ति पर नाराजगी व्यक्त की है। कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश पर जाने से पूर्व सक्षम अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अवकाश दर्ज कराएं। अन्यथा की स्थिति में अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
एसडीएम संजीव कुमार ने तहसील के सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, अमीन एवं अन्य कर्मचारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि देखने में आ रहा है कि कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए अथवा अवकाश प्रार्थना पत्र उचित माध्यम से प्रेषित न करके व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित कर देते हैं।
एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि कर्मचारी इस प्रवृत्ति को छोड़ें। कर्मचारी अवकाश पर जाने से पूर्व सक्षम अधिकारी के समक्ष अवकाश प्रार्थना प्रस्तुत कर अवकाश स्वीकृत होने के बाद ही मुख्यालय छोड़ें। विशेष परिस्थितियों में अवकाश प्रार्थना पत्र उचित माध्यम से सक्षम अधिकारी को प्रेषित करें। अन्यथा की स्थिति में अवकाश स्वीकृत नहीं माना जाएगा और संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
ये भी पढे़ं- कासगंज: मेला मार्गशीर्ष में उमड़ी भीड़, मनोरंजन केंद्रों पर उठाया लुत्फ