कासगंज: मेला मार्गशीर्ष में उमड़ी भीड़, मनोरंजन केंद्रों पर उठाया लुत्फ 

कासगंज: मेला मार्गशीर्ष में उमड़ी भीड़, मनोरंजन केंद्रों पर उठाया लुत्फ 

सोरोंजी, अमृत विचार: भले ही सर्दी का कहर आम व्यक्ति के लिए मुसीबत बना हुआ है, लेकिन सोरों में लगे मार्गशीर्ष मेले में मेला देखने के लिए उमड़ी भीड़ पर सर्दी बेअसर है। मंगलवार को कड़ाके की सर्दी होने के बाबजूद भी मेला मार्गशीर्ष में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। नारंगी, खजले की जमकर बिक्री हुई। बच्चे व बड़ों ने झूलों का लुत्फ उठाया।

सोरों का प्रख्यात प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला दिन प्रतिदिन शबाब पर आता जा रहा है। कड़ाके की सर्दी के चलते अनुमान लगाया जा रहा था कि यह सर्दी मेला को प्रभावित करेगी, लेकिन मेला देखने के शौकीन व उत्साहित लोगों के आगे ठंड बेअसर रही। मंगलवार पूर्णिमासी को ठंड के हालात यह थे कि आम व्यक्ति घरों में कैद था, बाबजूद इसके भी मेला देखने के लिए भारी तादात में लोग पहुंचे।

मेले में जहां युवा वर्ग ने मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाया वहीं बच्चे व महिलाओं की भीड़ झूलों पर नजर आई। खाद्य सामग्री विक्रेताओं के यहां भी खासी भीड़ रही। मेले में भीड़ को देखकर दुकानदार के चेहरे खिले हुए थे। मेले का प्रसिद्ध मिष्ठान खजला एवं नारंगी की जमकर बिक्री हुई।

मेला ग्राउंड से सड़कों तक कड़ी निगरानी
भीड़ के दबाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। सीओ सिटी अजीत कुमार के अलावा मेला प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने व्यवस्था पर नजर रखी। सड़क से लेकर मेला ग्राउंड तक सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मार्गशीर्ष पूर्णिमा... ठंड पर भारी पड़ी आस्था, किया गंगा स्नान