अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेंगे कानपुर के निखिल, एक्टर ने अपने बारे में बताईं ये बातें...

अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेंगे कानपुर के निखिल, एक्टर ने अपने बारे में बताईं ये बातें...

अभिषेक वर्मा, कानपुर। हाल में ही ओटीटी पर रिलीज हुई ड्रामा सीरीज ‘द वॉकिंग ऑफ ए नेशन’ में शहर के निखिल दुबे ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। वकील शाह के करेक्टर में दिखे निखिल का एक डॉयलाग खूब सराहा जा रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि…जरूरी नहीं होता कि जो व्यक्ति पेड़ लगाए उसे उसकी छांव नसीब हो, आने वाली पुश्तें जब उसकी छांव में बैठती हैं तो पेड़ लगाने वाले को दुआएं देती हैं। रंगमंडल की सीढ़ी से बॉलीवुड तक पहुचें निखिल दुबे ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि वह जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म में भी नजर आएंगे। यह फिल्म अभिनेता बॉबी देओल के साथ वह कर रहे हैं। 

मूलभूत से कानपुर देहात व वर्तमान में नौबस्ता के रहने वाले निखिल दुबे ने बताया कि 2014 में 19 वर्ष की आयु में दिल्ली गया था। यहां थिएटर में फ्री लांस काम किया, साथ ही इंटर की पढ़ाई भी शुरू की। दिल्ली में ही श्रीराम रंगमंडल में काम किया इसके बाद नेचुरल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। 1 अप्रैल 2022 मुंबई आया और सीआईडी प्रोडक्शन में बतौर कास्टिंग काम करना शुरू किया।  

क्राइम पेट्रोल में मिला पहला किरदार    

निखिल ने बताया कि मुंबई में कास्टिंग के रूप में कार्य करते समय एक बार एक एक्टर सेट पर नहीं पहुंचा तो डॉयरेक्टर ने मुझे मौका दिया। पहला रोल क्राइम पेट्रोल शो के लिये मिला जिसमें मुखिया के राइट हैंड का किरदार मिला। इसके बाद लगातार वेब सीरीज में काम किया। जिसमें पाताल लोक सीजन 2, मां कसम, लेडीज हॉस्टल, अदृश्यम वेब शो किया।  

निर्देशक राम माधवानी ने दिया मौका

निखिल ने बताया कि निर्देशक राम माधवानी ने ‘द वॉकिंग ऑफ ए नेशन’ में मौका दिया। जिसमें वकील के किरदार में मुझे फिल्म के सभी 6 पार्ट में काम करने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि यह 6 पार्ट जलियावाला बाग कांड पर फिल्माया गये हैं। फिल्म में बताया गया है कि जलियावाला बाग कांड एक साजिश था। जनरल डॉयर सिर्फ कठपुतली था जबकि इसके पीछे कई राज थे जो फिल्म के जरिये दर्शकों को बताने की कोशिश की गई है।

पिता का ढाबा, मध्यमवर्गीय परिवार

निखिल ने बताया कि पिता सत्यप्रकाश दुबे शहर में ढाबा चलाते हैं। मां संगीता दुबे गृहणी हैं। परिवार में भाई भाभी भी हैं। उन्होंने बताया कि मध्यवर्गीय परिवार के बावजूद घर का हमेशा साथ मिला है। जिसकी बदौलत ही मुंबई जैसे बड़े शहर में जाने की हिम्मत जुटा पाया।

यह भी पढ़ें- Kanpur Weather: मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी, पारा पहुंचा 34 डिग्री के पार, मौसम विशेषज्ञों ने कहा ये...