हल्द्वानी: 30 अप्रैल को हर हाल में घोषित होंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट: शिक्षा मंत्री

हल्द्वानी: 30 अप्रैल को हर हाल में घोषित होंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट: शिक्षा मंत्री

हल्द्वानी, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर असंमजस की स्थिति खत्म हो गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू करवा देंगे। परीक्षा के नतीजे 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अगले साल अप्रैल-मई माह में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में बोर्ड परिक्षाओं के कार्यक्रम पर असर पड़ता दिख रहा था लेकिन शिक्षा मंत्री ने ऐसी किसी भी संभावना को नकार दिया है। मंगलवार को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री रावत ने कहा कि मार्च में बोर्ड परीक्षा शुरू करवा दी जाएंगी और 30 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए कोई परेशानी न हो। कहा कि राज्य में करीब 24 हजार शिक्षण संस्थान हैं। जिनमें से 7 हजार शिक्षण संस्थान को नशा मुक्त करवा दिया गया है। कहा कि छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्तियों की धनराशि 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार कर दी गई है। उन्होंने घोषणा की किआईएएस, पीसीएस की प्री परीक्षा, एनडीए, मेडिकल, एनआईटी की प्री परीक्षा पास करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 1 लाख का पारितोष दिया जाएगा।

जिससे वह आगे की तैयारी भी कर सके। कहा कि जो बच्चे 70 प्रतिशत नंबर लाएंगे उन्हें हर माह 600 से 1200 रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति कक्षा के अनुसार होगी। कहा कि हर बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनाया जाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जाएंगे।