रायबरेली: अब पोस्टमार्टम हाउस को भी नहीं छोड़ रहे चोर, दीवार फांदकर दरवाजा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की, हड़कंप

रायबरेली: अब पोस्टमार्टम हाउस को भी नहीं छोड़ रहे चोर, दीवार फांदकर दरवाजा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की, हड़कंप

रायबरेली। मिल एरिया क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ रही है, वहीं चोरों के निशाने पर पोस्टमार्टम हाउस भी है। पूर्व में चोरी की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली तो बीती रात पोस्टमार्टम हाउस में फिर चोरी की कोशिश की गई। चौकीदार ने किसी तरह अंदर का दरवाजा बंदकर पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।

मिल एरिया थाना क्षेत्र में बना जिले का पोस्टमार्टम हाउस सुरक्षित नहीं है। एक दिन पूर्व कुछ अराजकतत्व चोरी के इरादे से पोस्टमार्टम हाउस की बाउंड्री वॉल के अंदर घुस आए और चौकीदार से गाली गलौज करने लगे। बताते हैं कि चौकीदार संजय डयूटी पर था। रात में कुछ लोग गेट खुलवाने की बात करने लगे  लेकिन चौकीदार संजय ने गेट नहीं खोला तो सभी बाउंड्री वॉल फांद कर अंदर घुस गए आए।

इस पर चौकीदार भाग करके कमरे में घुस गया और उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में घुसे अराजकतत्व काफी देर तक कमरे के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते रहे तभी चौकीदार संजय ने इसकी सूचना फार्मासिस्ट आदित्य कुमार को दी।

आदित्य कुमार ने तुरंत ही 112 नंबर पर सूचना देकर के पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही सभी वहां से फरार हो गए थे।  पोस्टमार्टम हाउस के फार्मासिस्ट आदित्य कुमार ने बताया कि पहले भी पोस्टमार्टम हाउस में चोरी हो गई है। इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।अब कितनी बड़ी घटना के बाद पुलिस का रवैया काफी सुस्त है।  मामले में मिल एरिया थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 12460 पदों पर चयनित सहायक शिक्षकों के भर्ती का रास्ता हुआ साफ, इस तारीख तक मिल जाएगा नियुक्ति पत्र!