अमेठी: राजेश मसाले के मालिक ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- इनके लिए छल करना ही विकास है
केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि अग्निवीर भर्ती के लिए आये युवाओं के बीच हुए शामिल, परोसा खाना

अमेठी। जिला पंचायत अध्यक्ष व उद्योग पति राजेश मसाला ने आज बिना नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा और सवाल किया कि वो बताएं कि 23 सालों तक अमेठी में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया गया। सेना भर्ती रैली आयोजित क्यों नही की गयी। राजेश मसाला के मालिक ने कहा कि विकास के बड़े बड़े दावे करने वालों को इसका जवाब देना चाहिए, जो कहते हैं मैंने बहुत विकास किया।
क्या युवाओं के साथ छल ही विकास कहलाता है। राजेश मसाले के मालिक राजेश अग्रहरि ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी के प्रयासों से इस समय सेना भर्ती रैली चल रही है। 13 जिलों के युवाओं को इससे फायदा मिल रहा है। रैली 19 दिसंबर से आयोजित है, जहां हजारों की संख्या में युवा और उनके सहयोगी प्रदेश के 13 जनपदो से प्रति दिन अमेठी पहुंच रहे हैं। इनके लिए अमेठी जिला प्रशासन ने ठहरने के चार रैन बसेरों की निशुल्क व्यवश्था की है।
दीदी स्मृति ईरानी ने कहा था कि भर्ती के लिए आने वाले बच्चों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। दीदी की मंशा को ध्यान में रखते हुए निशुल्क भोजन की सुविधा भी युवाओं और उनके गार्जियन को उपलब्ध करायी गयी है। जब तक भर्ती रैली चलेगी भोजन की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां आने वाले युवा और उनके सहयोगी हम सब के लिए मेहमान है इनको कोई परेशानी न हो यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
राजेश मसाला ने कहा कि माता-पिता से यही संस्कार और सीख मिली है। हम सब की लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी से भी यही प्रेरणा मिलती रहती है। वहीं आज सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने डा. भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम और राजेश मसाला द्धारा अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले युवाओं और उनके गार्जियन के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था को देखा और व्यवश्था की जानकारी ली और खाना भी परोसा।
इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, भाजपा के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, भाजपा नेता भवानी दत्त दिक्षित सहित तमाम भाजपा नेता, व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कौशांबी: धान खरीद में हुआ बड़ा घोटाला!, पूर्व सांसद के नाम पर सैकड़ों कुंतल धान की हो गई खरीद!, उठी जांच की मांग