कौशांबी: धान खरीद में हुआ बड़ा घोटाला!, पूर्व सांसद के नाम पर सैकड़ों कुंतल धान की हो गई खरीद!, उठी जांच की मांग

कौशांबी। जिले में पूर्व सांसद के नाम पर धान की खरीद के मामले में बड़े घोटाले का मामला सामने आ रहा है। धान खरीद के मामले में पूर्व सांसद के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है। इसके कारण अभी तक धान विक्रय केंद्र भी नहीं खुले हैं। जिससे किसान काफी परेशान है। इस मामले को लेकर किसानों ने डीएम से शिकायत भी की है।
बता दें कि कौशांबी जनपद में इन दिनों धान खरीद को लेकर काफी घालमेल किया जा रहा है। धान खरीद में लगी एजेंसिया घोटाला कर रही हैं। गड़बड़ी तो यहां तक की जा रही है कि नाम, पता और आधार राजिस्ट्रेशन किसी और का कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सदर तहसील मंझनपुर के एसडीएम आकाश सिंह का सत्यापन का पेपर भी अटैच किया गया है।
सबसे बड़ी चौकाने वाली बात तो यह है कि नैनी जेल में बंद पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया के नाम पर सैकड़ों कुंतल धान की खरीद हो गई। इसी प्रकार कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर का भी नाम वेबसाइट पर लंबा धान खरीद दिखाया गया था। लेकिन मामला सुर्खियों में आया तो वेबसाइट से विनोद सोनकर की डिटेल को हटा दिया गया।
गौर करने की बात यह है कि जिले में कुल 49 धान खरीद के लिए केंद्र खोले गए हैं। जिसमें खाद विपणन शाखा, एफसीआई, यूपीएसएस, पीसीयू, मण्डी आदि के केंद्र खुले हैं। इस तरह के कई मामलों को लेकर शिकायतकर्ता वेद प्रकाश पांडे ने जिलाधिकारी को पत्र देकर भ्रष्टाचार और धान खरीदने हो रहे घोटाले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग भी की है। इसी प्रकार साधन सहकारी समिति सचवारा में अभी तक धान खरीद नहीं शुरु हो सकी है।
किसानों की शिकायत का एक ज्ञापन एडीएम साहब को मिला है। मामले में जांच कराई जाएगी। यदि गड़बड़ी मिली तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सचवारा साधन सहकारी के मामले में उन्होंने बताया कि अभी केंद्र संचालित नही हो सका है। कुछ परेशानियां आ रही हैं, जल्दी ही इसे ठीक करा दिया जाएगा।
सुधांशु दुबे, डिप्टी आरएमओ
कौशांबी: धान खरीद में हुआ बड़ा घोटाला!, पूर्व सांसद के नाम पर सैकड़ों कुंतल धान की हो गई खरीद!, उठी जांच की मांग pic.twitter.com/B5CGM2BA02
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 25, 2023
कौशांबी: धान खरीद में हुआ बड़ा घोटाला!, पूर्व सांसद के नाम पर सैकड़ों कुंतल धान की हो गई खरीद!, उठी जांच की मांग pic.twitter.com/PkYrTDF5jc
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 25, 2023
यह भी पढ़ें: अमेठी को 14 सालों के बाद भी नहीं मिल सका अपना एक अदद बस अड्डा, जनता परेशान, अधिकारी मस्त!