रामपुर : वह कालेज में आने का पहला-पहला दिन...पुरातन छात्र-छात्राओं ने साझा किए संस्मरण

 राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम

रामपुर : वह कालेज में आने का पहला-पहला दिन...पुरातन छात्र-छात्राओं ने साझा किए संस्मरण

पुरातन छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में बोलतीं कालेज प्राचार्य डा. दीपा अग्रवाल।

रामपुर, अमृत विचार। रजेरियन एलुमनी एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरातन छात्र सम्मेलन हुआ। पुरातन छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा. दीपा अग्रवाल ने कहा कि वह पुरातन छात्र-छात्राओं की स्किल नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सेतु का कार्य करना चाहती हैं। इससे पहले कालेज की पत्रिका ज्ञान ज्योति और न्यूज बुलेटिन का अतिथियों ने विमोचन किया। 

कालेज सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने संस्मरण सुनाए। कालेज प्राचार्य की इन पंक्तियों को सुनकर पुरातन छात्र-छात्राएं भूली बिछड़ी यादों में खो गए-आज कुछ बहुत याद आ रहा होगा-वह कालेज में आने का पहला-पहला दिन, वह मां का और दादी का कहना-बेटा ध्यान से जाना, बेटा ध्यान से पढ़ना। इसके बाद पुरातन छात्र यासीन ने गजल पेश की।  

महाविद्यालय की पुरातन छात्रा एवं निवृत प्राचार्य डॉ. माधुरी रस्तोगी ने अपने महाविद्यालय की स्मृतियों को साझा करते हुए रज़ा कॉलेज के कुलगीत को गुनगुना कर माहौल को भावुक कर दिया। इसी क्रम में एमआईएमटी के निदेशक और पुरातन छात्र डॉ. शादाब खान ने अपनी स्मृतियों से रूबरू कराया और महाविद्यालय से जुड़ी यादों को साझा किया। प्राचार्य भोजपुर एवं पुरातन छात्र डा. मोहम्मद असलम खां ने अपने भावुक संबोधन में रजा कॉलेज के मूल्यों एवं स्थापित प्रतिमानों से रूबरू कराया।

संघ के अध्यक्ष डा. एजाज अली ने इस मौके पर रजा कॉलेज की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुई भव्य एवं अविस्मरणीय पुरातन छात्र सम्मेलन की सुनहरी यादों को साझा किया। फैसल शाह खां यासीन एवं डा. अमीनुद्दीन अंसारी ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डा. जागृति मदान ढींगड़ा, डा. नासिर, डा. जेबी नाज, डा. निधि गुप्ता, डा. उमंग अग्रवाल, डा. सुमन लता, इरफान जैदी, प्रदीप कुमार, डा. निदा, डा. रोबीना आदि मौजूद रहे। संचालन डा. बेबी तबस्सुम और डा. अरशद रिजवी ने किया।  

महाविद्यालय की पत्रिका ज्ञान ज्योति और न्यूज बुलेटिन का विमोचन
राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय की पत्रिका ज्ञान ज्योति एवम अर्धवार्षिक पत्रिका न्यूज बुलेटिन के छठे अंक का विमोचन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. दीपा अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय का प्रयास रहा है कि प्रतिभावान युवा वर्ग आगे आएं और अपने सृजनात्मक विचारों और लेखों से समाज को दिशा दें। न्यूज बुलेटिन के संपादक डा. अब्दुल लतीफ ने कहा कि यह न्यूज बुलेटिन महाविद्यालय की गतिविधियों का लिखित रोजनामचा है । वक्त की स्लेट पर बदलती इबारतों ,हरकतों और अनगिनत करवटों को अपने में सजोने, सहेजने की कोशिश भर है।

ये भी पढ़ें :इधर भी तो नजर डालिए सीएम सर...! रामपुर वालों का वादा निभाने का समय है